Skip to main content

Posts

Showing posts from October, 2019

चेहरे से कालापन दूर करने के उपाय | Treatment of Hyper pigmentation of Skin in Hindi

चेहरे से कालापन दूर करने के उपाय | Treatment of Hyper pigmentation of Skin in Hindi काला चेहरे आज के समय में किस पसंद हैl चेहरे को गोरा करने के लोग कई तरह से प्रयास करते है और कई उत्पादों का प्रयोग करते हैl तेज गर्मी में बदन, हाथ-पैर आदि को तो ढका जा सकता है लेकिन सूर्य की चपेट में सबसे ज्यादा चेहरा ही आता है और तेज गर्मी कालेपन का सबसे प्रमुख कारण हैl कई लोग पहले गोर होते है लेकिन बाद में धुप, प्रदूषण आदि के सम्पर्क में आने से काले हो जाते है और कुछ लोग तो बचपन से ही काले होते हैl कालेपन को दूर करने के लिए व्यक्ति न जाने कई प्रयास करता है और कई तरह के रासायनिक उत्पादों को चेहरे पर लगाता है लेकिन फिर भी फायदा ना के बराबर होता हैl उल्टा कैमिकल युक्त उत्पादों का प्रयोग करने से चेहरा खराब होने लगता हैl आज की इस पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपायों के बारे में बताएँगे जिनकी मदद से आप चेहरे का कालापन दूर कर सकते है वो भी नेचुरल तरीके से बिना किसी साइड इफ़ेक्ट केl आईये जानते है चेहरे के कालेपन को दूर करने के घरेलू उपायों के बारे मेंl त्वचा काली कब होती है? म