Skip to main content

Which things you should avoid before sex

Which things you should avoid before sex

यौन संबंध बनाते वक्त कई बातों का ध्यान रखना आवश्यक होता है ताकि आप पूरी तरह से आनंद उठा पाएं। लेकिन कई लोग कुछ गलतियां कर देते हैं जिसकी वजह से उनका सेक्स ड्राइव कम हो जाता है और साथ ही यौन संबंध भी प्रभावित होता है।

यौन संबंध से जुड़ी बहुत सी ऐसी बातें होती हैं जिसके बारे में लोगों को नहीं पता होता है। अधूरी जानकारी होने की वजह से अक्सर लोग यौन संबंध बनाते वक्त कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं जो उनके लिए हानिकारक साबित हो सकते हैं। यौन संबंध की शुरूआत करने से पहले आपको बहुत सी ऐसी चीजें करनी पड़ती है जिससे आपका पार्टनर टर्न-ऑन हो जाए। लेकिन कई कपल्स ऐसे होते हैं जिन्हें इस बात की जानकारी नहीं होती है। वैसे तो यौन संबंध बनाने के लिए आपको पहले से किसी योजना को बनाने की जरूरत नहीं होती है लेतिन फिर भी आपको कुछ बात का पता होना चाहिए ताकि आपके जेनाइल को कोई नुकसान ना पहुंचें और आप यौन संबंध का पूरी तरह से आनंद उठा पाएं। आइए जानते हैं यौन संबंध बनाने से पहले क्या चीजें नहीं करनी चाहिए।

SAVE 20% OFF ON MEDICINES AND 50% ON LAB TESTS: CLICK THIS APP

हेवी खाना ना खाएं:

अगर आप यौन संबंध बनाने के तुरंत पहले हाई कार्ब्स वाले खाद्य पदार्थों का सेवन करते हैं तो आपको नींद आने लगती है और साथ ही आलस भी महसूस होने लगता है। इसके अलावा आपकी ऊर्जा शक्ति भी कम हो जाती है और आप अपने यौन संबंध का पूरी तरह से आनंद नहीं उठा पाते हैं।

पीपरमिंट का सेवन ना करें:

बहुत से लोग यौन संबंध बनाने से पहले पीपरमिंट का सेवन लेते हैं ताकि उनके मुंह से आने वाली बदबू खत्म हो जाए और वो फ्रेश महसूस करें। लेकिन पीपरमिंट में मेंथॉल होता है जो आपके टेस्टोस्टेरॉन के स्तर को कम करता है जिसकी वजह से आपका सेक्स ड्राइव प्रभावित होता है।



ल्यूब्स भूलना:

मेनोपॉज के तुरंत बाद महिलाओं को वेजाइनल ड्राइनेस की समस्या हो जाती है, जिसकी वजह से यौन संबंध बनाते वक्त परेशानी होती है। शरीर में एस्ट्रोजेन का स्तर कम होने के कारण वेजाइनल टिशू पतली हो जाती है जिसकी वजह से वेजाइना में सूखापन आ जाता है। तो ऐसे में ल्यूब का इस्तेमाल करना आवश्यक होता है। इससे आप अपने यौन संबंध का आनंद उठा पाएंगें। लेकिन कई लोग यौन संबंध बनाने से पहले ल्यूब्स का इस्तेमाल करना भूल जाते हैं या उन्हें इसका इस्तेमाल करना जरूरी नहीं लगता है।

(स्टैमिना बढ़ाने के लिए लीजिये ये आयुर्वेदिक औषधि: UPKARMA AYURVEDHA)


order all your routine medicines from this app and save 20% on your bill: Download this app now

एल्कोहल का अधिक सेवन ना करें:

हालांकि एल्कोहल यौन संबंध बनाने के लिए आपके मूड को बनाता है लेकिन साथ ही एल्कोहल आपकी रक्त वाहिकाओं को डाइलेट्स करता है जिसकी वजह से इरेक्शन होने में कठिनाई होती है। ऐसे में आपका यौन संबंध प्रभावित हो सकता है और आप अच्छे से उसका आनंद नहीं उठा पाते हैं।

पेशाब करना भूल जाना (पहले और बाद में):

यौन संबंध बनाने के पहले या बाद पेशाब करने से आपको यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन नहीं होता है। यौन संबंध बनाने की वजह से आपके यूरेथ्रा में बैक्टीरिया चला जाता है तो इसलिए पेशाब करना अच्छा होता है। ये पोस्ट-मेनोपॉजल वाली महिलाओं के लिए जरूरी होता है क्योंकि तब एस्ट्रोजेन का स्तर कम हो जाता है जिसकी वजह से यौन संबंध प्रभावित होता है।

Comments

  1. ल्ल्यूब्स से क्या अर्थ है

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

राजवैध रसायन वटी के फायदे एवं नुकसान (Benefits and side effects of Rajvaidya Rasayan Vati)

राजवैध रसायन वटी के फायदे एवं नुकसान (Benefits and side effects of Rajvaidya Rasayan Vati) राजवैध रसायन वटी एक आयुर्वेदिक दवा है जो पुरुषों के स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है। यह पुरुषों की शक्ति को बढ़ाती है और शरीर की कोशिकायों को मजबूत बनाती है।इसके सेवन से से थकावट,चिड़चिड़पन,काम में मन लगना ,शररिक कमजोरी,शरीर में दर्द,जोड़ो में दर्द,सास फलने जैसे बीमारियो दूर होती है। यह रक्त और वीर्य वर्धक है। यह इरेक्टाइल डिसफंक्शन, नपुंसकता, शीघ्रपतन, स्वप्नदोष आदि के इलाज के लिए लाभकारी है। इसमें प्रमुख द्रव्य शुद्ध शिलाजीत है जो एक रसायन है और बल्य औषधि का कार्य करता है। इस योग में त्रिफला और भूमि आमला है जो शुक्रशोधक है। ये पुरुषो के लिए बहुत ही उतम टॉनिक है। इसमें मौजूद भूमि आमला और त्रिफला शरीर को शुद्ध करने के लिए भी एक अद्भुत प्राकृतिक औषधि हैं। इसमें मौजूद अश्वगंधा शुक्रजनन का कार्य करता है। राजवैध रसायन वटी में अश्वगंधा मौजूद है जो पुरुषों के प्रजनन अंगो पर प्रभाव डालती हैं और वीर्य की गुणवत्ता और मात्रा को भी बढ़ाने में सहायक है। इस का दूसरा घटक भूमि आमला शरीर की कमजोरी को कम करता ह...

Home Remedies for weight loss

2 हफ्ते में वजन कम करने के लिए एक्सरसाइज के साथ कुछ घरेलू उपायों की मदद ली जा सकती है। यह घरेलू उपाय वजन कम करने में मददगार होते हैं। वजन कम करना आसान नहीं है। इसके लिए कई तरीके अपनाना जरुरी होता है। वजन कम करने के लिए एक्सरसाइज, डायटिंग और योगा जैसी कई चीजों को करना जरुरी होता है। यह सब चीजें वजन कम करने में मददागर होती हैं। इन सभी के साथ कुछ घरेलू उपायों की मदद से भी वजन कम किया जा सकता है। इन घरेलू उपायों की मदद से जल्दी फैट बर्न करने में मदद मिलती है और आसानी से वजन कम होता है। कुछ घरेलू उपायों की मदद से दो हफ्तों में वजन कम किया जा सकता है। तो आइए आपको बताते हैं कि कैसे 2 हफ्तों में वजन कम किया जा सकता है| Weight loss: 2 हफ्तों में वजन कम करने के घरेलू उपाय सेब का सिरका ग्रीन टी शहद और नींबू काली मिर्च एलोवेरा जूस सेब का सिरका: सेब के सिरके में एसिटिक एसिड होता है जो शरीर में सूजन और मोटापे को कम करने में मदद करता है। इससे वजन कम करने में मदद मिलती है। इसका सेवन करने के लिए 1 गिलास पानी में 1 चम्मच सेब का सिरका मिलाकर पिएं। आप इसमें शहद भी मिला सकते हैं। ग्रीन टी: ...

सेक्स पावर कैसे बढ़ाएं (HOW TO INCREASE SEX POWER IN HINDI)

सेक्स पावर कैसे बढ़ाएं  (HOW TO INCREASE SEX POWER IN HINDI) : अगर आप भी दिन भर इंटरनेट पर   सेक्स पावर बढ़ाने के घरेलू उपचार   या   मर्दाना ताकत बढ़ाने वाली दवाएं   खोजते रहते हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि कभी भी आंख मूंदकर इन पर भरोसा ना करें . आज कल बाज़ार में सेक्स पॉवर बढ़ाने के लिए तमाम तरह की टैबलेट मौजूद हैं लेकिन आपको यह पता होना चाहिए कि इन दवाइयों के साइड इफ़ेक्ट के कारण कई समस्याएं भी हो सकती हैं। इन दवाइयों की बजाय   यौन शक्ति बढ़ाने के आयुर्वेदिक उपचार   अपनाएं। आयुर्वेद के अनुसार सेक्स क्षमता बढ़ाने के लिए शरीर में उर्चा का संचय होना बहुत ज़रुरी है। शरीर जितना उर्जावान रहेगा आप उतने ही बेहतर क्षमता के साथ सेक्स कर पायेंगें। इसलिए ऐसी जड़ी बूटियों का सेवन करें जो   यौनशक्ति वर्धक   हों और शारीरिक क्षमता बढ़ाती हों। इन औषधियों का सेवन सीमित मात्रा में करने से कोई दुष्प्रभाव भी नहीं होता है।...