सेक्स पावर कैसे बढ़ाएं (HOW TO INCREASE SEX POWER IN HINDI) :
अगर
आप भी दिन भर
इंटरनेट पर सेक्स पावर बढ़ाने के घरेलू उपचार या मर्दाना ताकत बढ़ाने वाली दवाएं खोजते रहते हैं तो इस बात
का ध्यान रखें कि कभी भी
आंख मूंदकर इन पर भरोसा
ना करें. आज कल बाज़ार
में सेक्स पॉवर बढ़ाने के लिए तमाम
तरह की टैबलेट मौजूद
हैं लेकिन आपको यह पता होना
चाहिए कि इन दवाइयों
के साइड इफ़ेक्ट के कारण कई
समस्याएं भी हो सकती
हैं। इन दवाइयों की
बजाय यौन शक्ति बढ़ाने के आयुर्वेदिक उपचार अपनाएं। आयुर्वेद के अनुसार सेक्स
क्षमता बढ़ाने के लिए शरीर
में उर्चा का संचय होना
बहुत ज़रुरी है। शरीर जितना उर्जावान रहेगा आप उतने ही
बेहतर क्षमता के साथ सेक्स
कर पायेंगें। इसलिए ऐसी जड़ी बूटियों का सेवन करें
जो यौनशक्ति वर्धक हों और शारीरिक क्षमता
बढ़ाती हों। इन औषधियों का
सेवन सीमित मात्रा में करने से कोई दुष्प्रभाव
भी नहीं होता है।
सेक्स क्षमता बढ़ाने के लिए कुछ प्रमुख आयुर्वेदिक औषधियां :
1 अश्वगंधा :
आयुर्वेद के अनुसार अश्वगंधा एक रसायन औषधि
है और यह पुरुषों
के शरीर में सभी धातुओं की मात्रा बढ़ा
देती है। इसके सेवन से खासतौर पर
शुक्र धातु की मात्रा काफी
बढ़ जाती है। इसके नियमित सेवन से शरीर की
उर्जा बढ़ती है, वीर्य बढ़ता है और सेक्स
के दौरान आप जल्दी थकते
नहीं हैं।
खुराक :
रोजाना एक चम्मच अश्वगंधा
चूर्ण
सेवन
का तरीका : आधा चम्मच अश्वगंधा चूर्ण लें और उसे शहद
या दूध के साथ मिलाकर
दिन में दो बार खाने
के बाद इसका सेवन करें.
2 शिलाजीत :
आयुर्वेद में शिलाजीत को शक्तिवर्धक और
वीर्यवर्धक औषधि माना गया है। यह शरीर की
यौनशक्ति बढ़ाने में बहुत उपयोगी है। इसकी तासीर गर्म होती है इसलिए इसके
सेवन के दौरान ज्यादा
तली भुनी चीजें,खटाई और अधिक नमक
वाली चीजों से परहेज करना
चाहिए। सेक्स के दौरान अगर
आपको ज्यादा कमजोरी महसूस हो रही है
तो आयुर्वेदिक विशेषज्ञ की सलाह के
अनुसार शिलाजीत का सेवन तुरंत
शुरु कर दें।
खुराक :
रोजाना दो शिलाजीत कैप्सूल
सेवन
का तरीका : सेक्स पॉवर बढ़ाने के लिए दिन
में दो बार खाना
खाने के बाद एक-एक शिलाजीत कैप्सूल
को गाय के दूध के
साथ लें।
पतंजलि का आयुर्वेदिक शिलाजीत (२० ग्राम ) लेने के लिए यहाँ क्लिक करे
चेहरे पर का कालापन करे दूर वो भी घर बैठे
चेहरे पर का कालापन करे दूर वो भी घर बैठे
3 सफेद
मूसली :
सफेद मूसली एक ऐसी जड़ी
बूटी है जो सेक्स
पावर बढ़ाने के लिए बहुत
प्रचलित है, इसे हर्बल वियाग्रा के नाम से
भी जाना जाता है। सफेद मूसली का इस्तेमाल यूनानी,
होम्योपैथी और आयुर्वेद चिकित्सा
पद्धति में काफी पहले से होता रहा
है। यह एक प्रकार
की जड़ें होती हैं। इसे यौन दुर्बलता, नपुंसकता और शीघ्रपतन जैसी बीमारियों के इलाज में
प्रमुखता से इस्तेमाल किया
जाता है। आयुर्वेद के अनुसार सफेद
मूसली मुख्य रुप से वात और
पित्त दोष पर काम करती
है और कफ दोष
को बढ़ाती है।
खुराक :
रोजाना एक चम्मच सफेद मूसली चूर्ण
सेवन
का तरीका : दिन में दो बार खाना
खाने के बाद आधा
चम्मच मूसली चूर्ण को गुनगुने दूध
में मिलाकर सेवन करें।
4 त्रिफला
:
आमला, बहेड़ा और हरड इन
तीन तरह के औषधियों के
मिश्रण को त्रिफला कहा
जाता है। यह वजन कम
करने, कब्ज़ दूर करने के अलावा सेक्स
पावर बढ़ाने में बहुत असरकारक औषधि मानी जाती है। इसे चूर्ण के रुप में
इस्तेमाल किया जाता है। जो लोग सेक्स
करते समय बहुत जल्दी थक जाते हैं
उन्हें इस जड़ी बूटी
का सेवन नियमित रुप से करना चाहिए।
प्रायः ऐसा देखा गया है कि सेक्स
से जुड़ी कई समस्याएं पाचन
तंत्र में खराबी की वजह से
होती हैं. ऐसे में आप त्रिफला का
इस्तेमाल पाचन तंत्र को दुरुस्त रखने
के लिए भी कर सकते
हैं.
खुराक
: रोजाना एक चम्मच त्रिफला
चूर्ण
सेवन
का तरीका : सेक्स पावर बढ़ाने के लिए आधा
चम्मच त्रिफला चूर्ण में थोड़ा शहद मिलाकर सुबह नाश्ते के बाद और
शाम को इसका सेवन
करें. अगर आप त्रिफला चूर्ण
का इस्तेमाल पाचन को ठीक करने
के लिए कर रहे हैं
तो एक से दो
चम्मच त्रिफला चूर्ण को गर्म पानी
के साथ मिलाकर सेवन करें.
5 कौंच
बीज चूर्ण :
यह झाड़ियों में
पाए जाने वाला एक औषधीय पौधा
है। इस पौधे के
बीजों का इस्तेमाल सेक्स
पॉवर बढ़ाने और नपुंसकता के
इलाज में किया जाता है। जो लोग सेक्स
करते समय बहुत ज्यादा कमजोरी महसूस कर रहे हैं
उनके लिए यह औषधि एक
वरदान की तरह है।
आयुर्वेद के अनुसार कौंच
के बीजों का स्वभाव गुरु
और स्निग्ध होता है और इसे
वातनाशक और कफपित्तवर्धक माना
जाता है।
खुराक
: रोजाना एक चम्मच कौंच
बीज चूर्ण
सेवन
का तरीका : दिन में दो बार आधा
चम्मच कौंच बीज चूर्ण को खाने के
दो घंटे बाद गुनगुने दूध के साथ लें.
ऊपर
बताए गए किसी भी
औषधि के सेवन के
दौरान अगर आपको किसी तरह की समस्या होती
है तो तुरंत डॉक्टर
के पास जाकर अपनी जांच करवाएं। आज कल बाज़ार
में आयुर्वेदिक सेक्स मेडिसिन नाम से कई दवाइयां
बेचीं जा रही हैं,
कभी भी उनका इस्तेमाल
बिना डॉक्टर की सलाह लिए
ना करें। इसके अलावा आप सेक्स पावर बढ़ाने वाले आहार (Sex power food) जैसे कि हरी सब्जियां,
चुकंदर, ड्राई फ्रूट्स, तरबूज, सेब आदि चीजों का सेवन अधिक
मात्रा में करें।
सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर ले |
Order all above mentioned medicines from this 1mg app and save upto 20% on bill.
Order all above mentioned medicines from this 1mg app and save upto 20% on bill.
वयस्कों के लिए उपयुक्त जानकारी.. 👍
ReplyDeleteDhanyawaad jiii 😍😍
ReplyDeleteHello Sir,
ReplyDeleteYour Post is very Informative and helpful!!
Low sex power is become nowadays problems. I agree and today i m also providing your information about one of the top product which is the best male enhancement product Test Inferno X and it can be very helpful to increase sex power.
http://www.buyonlinecare.com/test-inferno-x/
Hello Sir,
ReplyDeleteYour Post is very Informative and helpful!!
The Aurvedic medicine is the best key to increase sex power. I agree and today i m also providing your information about one of the top product which is the best male enhancement product Primal Grow Pro and it can be very helpful in improving sexual performance.
http://www.buyonlinecare.com/top-benefits-of-primal-grow-pro-for-improve-sexual-power/
Thanks for sharing this Information.
ReplyDeleteDwibhashi’s Ashwagandha Churnam is one of the best Ashwagandha Churna online in India. It is prepared by using ayurvedic medicinal herbs, and it is also called as Indian ginseng.
Shilajit is a natural herbal supplement made from a type of mineral found in the Himalayan mountains. It is a main ingredient in Ayurvedic medicine and is believed to help with stress, anxiety, and cognitive function.
ReplyDeleteshilajit capsule for men
shilajit capsule