राजवैध रसायन वटी के फायदे एवं नुकसान (Benefits and side effects of Rajvaidya Rasayan Vati)
राजवैध रसायन वटी एक आयुर्वेदिक दवा है जो पुरुषों के स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है। यह पुरुषों की शक्ति को बढ़ाती है और शरीर की कोशिकायों को मजबूत बनाती है।इसके सेवन से से थकावट,चिड़चिड़पन,काम में मन लगना ,शररिक कमजोरी,शरीर में दर्द,जोड़ो में दर्द,सास फलने जैसे बीमारियो दूर होती है। यह रक्त और वीर्य वर्धक है।
यह इरेक्टाइल डिसफंक्शन, नपुंसकता, शीघ्रपतन, स्वप्नदोष आदि के इलाज के लिए लाभकारी है। इसमें प्रमुख द्रव्य शुद्ध शिलाजीत है जो एक रसायन है और बल्य औषधि का कार्य करता है। इस योग में त्रिफला और भूमि आमला है जो शुक्रशोधक है। ये पुरुषो के लिए बहुत ही उतम टॉनिक है। इसमें मौजूद भूमि आमला और त्रिफला शरीर को शुद्ध करने के लिए भी एक अद्भुत प्राकृतिक औषधि हैं। इसमें मौजूद अश्वगंधा शुक्रजनन का कार्य करता है।
राजवैध रसायन वटी में अश्वगंधा मौजूद है जो पुरुषों के प्रजनन अंगो पर प्रभाव डालती हैं और वीर्य की गुणवत्ता और मात्रा को भी बढ़ाने में सहायक है। इस का दूसरा घटक भूमि आमला शरीर की कमजोरी को कम करता है और इम्युनिटी को भी बढ़ाता है और त्रिफला तीन जड़ी-बूटियों (आमला, हरड़ और बहेड़ा) का मिश्रण हैं जो शरीर की गन्दगी को बाहर निकालने में सहायता करता हैं और पाचन क्रिया भी ठीक रखता हैं।
राजवैध रसायन वटी अब आप घर बैठे मंगवाने के लिए यहाँ पर क्लिक करे
औषधीय कर्म (MEDICINAL EFFECT OF RAJVAIDHYA RASAYAN VATI )
राजवैध रसायन वटी में निम्नलिखित औषधीय गुण है:१) रसायन द्रव्य जो शरीर क बीमारियो में रक्षा करे साथ ही वृद्धवस्था को दूर रखने में सहायक हो ।
२) शोथहर द्रव्य जो शोथ या शरीर में सूजन को दूर कर।
३) वृष्य वा वाजीकरणद्रव्य जो रति शक्ति में वृद्धि करता है।जो बलकरक बाजीकरक और व्रीयवर्धक हो।
४) शुक्रजनन,शुक्रस्तम्भन, शुक्रशोधन द्रव्य जो शुक्र का पोषण करे।
५) रक्त प्रसाधन द्रव्य जो रोग प्रतिरोधक क्षमता बूस्टर हो ।
औषधीय लाभ एवं प्रयोग (BENEFITS ANS USES OF RAJVAIDHYA RASAYAN VATI IN HINDI)
राजवैध रसायन वटी के सभी घटकों का प्रभाव मर्दाना रोगों में दिखाई पड़ता है। यह शारीरिक कमजोरी को दूर करती है। यह पुरुषों नई ऊर्जा का संचार करती है और मर्दाना शक्ति की वृधि करती है। यह पुरुषों के स्वास्थ्य के उपयोगी व हितकारी आयुर्वेडिक औषधि है। यह पुरुषों के रोगों के उपचार के लिए एक प्रसिद्ध आयुर्वेदिक औषधि है। प्रत्येक घटक के प्रभाव का प्रदर्शन करने के लिए यहाँ कुछ महत्वपूर्ण लाभ एवं औषधीय प्रयोग लिखे है।ORDER SEX RELATED MEDICINES FROM THIS 1MG APP AND GET 20% OFF ON MEDICINES AND 50% ON LAB TESTS : CLICK HERE
#१. मर्दाना कमजोरी
राजवैध रसायन वटी का मुख्य घटक शिलाजीत है जो पुराने समय से ही मर्दाना कमजोरी के उपचार के लिए प्रयोग में लाया जा रहा है। यह शरीर की कोशिकायों को मजबूत बनाता है और अश्वगंधा के साथ मिलकर मर्दाना कमजोरी को दूर कर पुरुषीय शक्ति को बढ़ाता है।
#२. अल्पशुक्राणुता (वीर्य में शुक्राणुओं की कमी होना)
रसायन वटी में मौजूद अश्वगंधा और शुद्ध शिलाजीत पुरुषों में शुक्राणुओ की संख्या बढ़ाता है। इसलिए इस का प्रयोग अल्पशुक्राणुता के उपचार के लिए भी किया जाता है।
#३. स्वप्नदोष
रसायन वटी स्वप्नदोष के लिए भी लाभदायक है। यह स्वप्नदोष के कारण उत्पन हुई निर्बलता को दूर कर बृहण का कार्य करती है और नष्ट हुई ऊर्जा को पूर्ण करने में सहायक है। अच्छे परिणाम के लिए इस रोग में इसका प्रयोग शिरीष बीज चूर्ण, आमलकी रसायन, मुलेठी चूर्ण, और शतावरी के साथ अधिक हितकर है। यह सभी जड़ी बूटियों बराबर मात्रा में मिलाकर आधा चम्मच सुबह और शाम को लें। साथ में ही रसायन वटी और चंद्रप्रभा वटी का सेवन करें।
राजवैध रसायन वटी अब आप घर बैठे मंगवाने के लिए यहाँ पर क्लिक करे
#४. इरेक्टाइल डिसफंक्शन
पुरुषों में जननांग की अक्षमता के कारण इरेक्टाइल डिसफंक्शन होता है। ज्यादा शराब उपभोग, थकान, तनाव और प्रदर्शन की चिंता आदि भी इसके कारण हो सकते है। इन सभी कारणों में रसायन वटी अति लाभकारी है। इसका प्रयोग कौंच पाक के साथ करने से बहुत लाभ मिलता है।
#५. इम्युनिटी बढ़ाने के लिए
रसायन वटी शरीर की इम्युनिटी बढ़ाने के लिए बेहतरीन उत्पाद है। इकसे घटक ख़ास तौर पर अश्वगंधा, भूमि आमला और शिलाजीत रोग प्रतिरोधक क्षमता बूस्टर है।
राजवैध रसायन वाटी के उपयोग (USES OF RAJVAIDHYA RASAYAN VATI IN HINDI)
१) एनर्जि,स्टेमिना की कमी को दूर करना ।२) डिप्रेशन,अवसाद से छुटकारा ।
३) एंग्जाएटी irritability and sleepness से दूर करे।
४) शरीर के मांसपेसियों में दर्द को कम करे।
५) भूख न लगना ,खून की कमी ,असमय बुढ़ापा आने से बचना।
६) प्रमेह
रसायन वटी के औषधीय मात्रा (DOSAGE OF RASAYAN VATI)
१-२ गोलीदवा लेने का उचित समय है सुबह और शाम,गुनगुने पानी या दूध के साथ
उपचार की अवधि (कितने समय तक लें) कम से कम 3 महीने चिकित्सक की सलाह लें
आप के स्वास्थ्य अनुकूल रसायन वटी की उचित मात्रा के लिए आप अपने चिकित्सक की सलाह ले
रसायन वाटी के दुष्प्रभाव एवं सावधानीय
(SIDE EFFECTS AND CAUTIONS OF RAJVAIDHYA RASAYAN VATI IN HINDI)
रसायन वटी का प्रयोग व सेवन निर्धारित मात्रा (खुराक) में चिकित्सा पर्यवेक्षक के अंतर्गत किया जाए तो रसायन वटी के कोई दुष्परिणाम नहीं मिलते।इसे बच्चो से बचा कर रखे। इसके सेवन के दौरान पीतत्वरधक और गरिष्ठ भोजन का सेवन न करे। कुलथी का प्रयोग इसके समय के दौरान नहीं करना चाहिए।
राजवैध रसायन वटी अब आप घर बैठे मंगवाने के लिए यहाँ पर क्लिक करे
डॉक्टर से सलाह जरूर ले
राजवैध रसायन वटी अब आप घर बैठे मंगवाने के लिए यहाँ पर क्लिक करे
From where i can purchase this ?
ReplyDeletePurchase Link has been given in this blog. upar diye gaye Ghar baithe mangwane ke liye iss line par click kare.
DeleteI didn't got it... Can u please send me link to purchase this product
DeleteShital Did u sell this product ya just providing link to purchase the product ???
ReplyDeletejust providing link to purchase the product. I request everyone here to consult with your doctor before purchasing it.
DeleteMam shital mam can you plz contact me on this number urgent its very very 9179213566
DeleteMam shital mam plz call me o need this urgentgetly meri shadi he mam plz call me plz aapka bhala hoga call kriye +91-9179213566
Delete