Skip to main content

चेहरे से कालापन दूर करने के उपाय | Treatment of Hyper pigmentation of Skin in Hindi

चेहरे से कालापन दूर करने के उपाय |

Treatment of Hyper pigmentation

of Skin in Hindi


GORA KAISE BANE, BLACK HEAD REMOVAL


काला चेहरे आज के समय में किस पसंद हैl चेहरे को गोरा करने के लोग कई तरह से प्रयास करते है और कई उत्पादों का प्रयोग करते हैl तेज गर्मी में बदन, हाथ-पैर आदि को तो ढका जा सकता है लेकिन सूर्य की चपेट में सबसे ज्यादा चेहरा ही आता है और तेज गर्मी कालेपन का सबसे प्रमुख कारण हैl
कई लोग पहले गोर होते है लेकिन बाद में धुप, प्रदूषण आदि के सम्पर्क में आने से काले हो जाते है और कुछ लोग तो बचपन से ही काले होते हैl कालेपन को दूर करने के लिए व्यक्ति न जाने कई प्रयास करता है और कई तरह के रासायनिक उत्पादों को चेहरे पर लगाता है लेकिन फिर भी फायदा ना के बराबर होता हैl
उल्टा कैमिकल युक्त उत्पादों का प्रयोग करने से चेहरा खराब होने लगता हैl आज की इस पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपायों के बारे में बताएँगे जिनकी मदद से आप चेहरे का कालापन दूर कर सकते है वो भी नेचुरल तरीके से बिना किसी साइड इफ़ेक्ट केl आईये जानते है चेहरे के कालेपन को दूर करने के घरेलू उपायों के बारे मेंl

त्वचा काली कब होती है?

मनुष्य के शरीर में पाया जाने वाला मेलेनिन पिगमेंट गोरी और काली त्वचा के लिए जिम्मेदार हैl जब त्वचा सूर्य के प्रकाश के पराबैंगनी किरणों के सम्पर्क में आती है तो शरीर के टिश्यु से अधिक मात्रा में मेलेनिन उत्पन्न होने लगता है तो शरीर की त्वचा काली हो जाती हैl जब शरीर के टिश्यु ज्यादा मेलेनिन उत्पन्न नहीं करते है तो स्किन गोरी होती हैl


क्या आप अपने स्टैमिना से शर्मिंदा महसूस करते है तो पढ़िए ये ब्लॉग 

चेहरे के कालेपन को दूर करने के उपाय

1. बादाम और दूध

बाजार से बादाम लाये और उसका पेस्ट बनायें और उसमे थोड़ा सा दूध मिला देl रात को सोते समय इस पेस्ट को चेहरे पर लगाये और सुबह उठकर ठंडे पानी से मुहं को धो लेl इस उपाय को लगातार 20-30 दिन तक करेंl इससे चेहरे की रंगत लौट आती है और चेहरे से कालापन और सांवलापन दूर हो जाता हैl
2. बेसन और दूध
एक चम्मच बेसन और दो चम्मच दूध को मिलाकर अच्छे से पेस्ट बना लेl अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगायेंl इसे 20-25 मिनट के लिए लगा रहने दे और उसके बाद चेहरे को साफ़ पानी से धो लेl इसे सप्ताह में 3-4 बार करेंl आप चाहे तो बेसन और दूध के साथ हल्दी और चन्दन को भी मिला सकते हैl



3. पुदीना

पुदीने की पत्तियों को पीसकर इनका लेप बना ले और इस लेप को सुबह और शाम चेहरे पर लगायेंl इससे चेहरे का कालापन और सांवलापन दूर होता हैl
4. आलू
आलू में ब्लीचिंग का गुण होता है जिससे चेहरे पर से दाग-धब्बों को दूर किया जा सकता हैl आलू को छीलकर यूज़ पीस ले और उसमे एक चम्मच शहद मिलाएं तथा बाद में इसे चेहरे पर लगा देl इस पेस्ट को 20-25 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने दे और उसके बाद गुनगुने पानी से धो लेl कुछ ही समय में आपके चेहरे से कालापन दूर हो जायेगाl


5. पपीता और शहद

पपीते में मौजूद एंजाइम चेहरे से कालेपन को दूर करने में बहुत कारगार हैl दूसरी तरफ शहद त्वचा को नमी प्रदान करता हैl ऐसे में दोनों का मिश्रण चेहरे को जल्दी से गोरा करने में मदद करेगाl थोड़ा पपीता ले और यूज़ मसल दे और उसमे एक चम्मच शहद मिला दे और इसे पेस्ट को चेहरे पर लगायेंl सूखने के बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लेl
6. टमाटर, दही और नींबू
नींबू, टमाटर और दही तीनों अगर मिल जाए तो चेहरे पर से कालेपन और दाग-धब्बों को बड़ी आसानी से हटाया जा सकता हैl निम्बू त्वचा से दाग-धब्बों को दूर करता है, टमाटर रोमछिद्रों को बंद करता है तथा चेहरे से तेल कोहटाता है और दही त्वचा को सॉफ्ट बनाता हैl

तीन बड़ेचम्मचटमाटर का गुदा, एक बड़ा चम्मच निम्बू का रस और एक बड़ा चम्मच दही लेl अब इन तीनों को मिलाकर अच्छे से पेस्ट बना ले और चेहरे पर लगायेंl आधे घंटे बाद चेहरे को साफ़ पानी से अच्छे से धो लेl कुछ ही दिन में आपके चेहरे पर निखार आने लगेगाl
7. दूध और केसर
त्वचा की कई तरह की समस्याओं को दूर करने में केसर बहुत फायदेमंद हैl चेहरे की आयुर्वेदिक दवाइयों में केसर का प्रयोग किया जाता हैl थोडा सा दूध ले और उसमे केसर की पत्तियों को मिलाएंl इस मिश्रण से चेहरे पर मसाज करेंl जल्द ही आपके चेहरे से कालापन दूर होने लगेगाl


इन उपायों को अपनाकर चेहरे को काला होने से रोका जा सकता है

  • धुप से बचेंl जब भी धुप में जाएँ तो सनस्क्रीन का प्रयोग करें और चेहरे, हाथ-पैर और बदन को अच्छे से ढककर निकलेl आयुर्वेदिक सनस्क्रीन आपको बाजार में आसानी से मिल जायेंगेl
  • रोजाना नहाते वक्त अच्छे आयुर्वेदिक फेसवाश का प्रयोग करेंl
  • नहाने के बाद चेहरे को साफ़ कपडे से साफ़ करेंl
  • धुल, मिटटी और प्रदूषण के सम्पर्क में आते है तो चेहरे को घर आकर साफ़ पानी से धोएं और फेसवाश का प्रयोग करेंl
आज की इस पोस्ट में आप अच्छे से समझ गए होंगे की चेहरा काला क्यों होता है और चेहरे से कालापन हटाने में घरेलू नुस्खे कितने कारगार हैl एक बार इन उपायों को अपनाकर देखे और अनुभव हमसे साझा करेंl
उम्मीद करता हु की आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी और अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और कमेंट बॉक्स में अपने विचार देl

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

राजवैध रसायन वटी के फायदे एवं नुकसान (Benefits and side effects of Rajvaidya Rasayan Vati)

राजवैध रसायन वटी के फायदे एवं नुकसान (Benefits and side effects of Rajvaidya Rasayan Vati) राजवैध रसायन वटी एक आयुर्वेदिक दवा है जो पुरुषों के स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है। यह पुरुषों की शक्ति को बढ़ाती है और शरीर की कोशिकायों को मजबूत बनाती है।इसके सेवन से से थकावट,चिड़चिड़पन,काम में मन लगना ,शररिक कमजोरी,शरीर में दर्द,जोड़ो में दर्द,सास फलने जैसे बीमारियो दूर होती है। यह रक्त और वीर्य वर्धक है। यह इरेक्टाइल डिसफंक्शन, नपुंसकता, शीघ्रपतन, स्वप्नदोष आदि के इलाज के लिए लाभकारी है। इसमें प्रमुख द्रव्य शुद्ध शिलाजीत है जो एक रसायन है और बल्य औषधि का कार्य करता है। इस योग में त्रिफला और भूमि आमला है जो शुक्रशोधक है। ये पुरुषो के लिए बहुत ही उतम टॉनिक है। इसमें मौजूद भूमि आमला और त्रिफला शरीर को शुद्ध करने के लिए भी एक अद्भुत प्राकृतिक औषधि हैं। इसमें मौजूद अश्वगंधा शुक्रजनन का कार्य करता है। राजवैध रसायन वटी में अश्वगंधा मौजूद है जो पुरुषों के प्रजनन अंगो पर प्रभाव डालती हैं और वीर्य की गुणवत्ता और मात्रा को भी बढ़ाने में सहायक है। इस का दूसरा घटक भूमि आमला शरीर की कमजोरी को कम करता ह...

Home Remedies for weight loss

2 हफ्ते में वजन कम करने के लिए एक्सरसाइज के साथ कुछ घरेलू उपायों की मदद ली जा सकती है। यह घरेलू उपाय वजन कम करने में मददगार होते हैं। वजन कम करना आसान नहीं है। इसके लिए कई तरीके अपनाना जरुरी होता है। वजन कम करने के लिए एक्सरसाइज, डायटिंग और योगा जैसी कई चीजों को करना जरुरी होता है। यह सब चीजें वजन कम करने में मददागर होती हैं। इन सभी के साथ कुछ घरेलू उपायों की मदद से भी वजन कम किया जा सकता है। इन घरेलू उपायों की मदद से जल्दी फैट बर्न करने में मदद मिलती है और आसानी से वजन कम होता है। कुछ घरेलू उपायों की मदद से दो हफ्तों में वजन कम किया जा सकता है। तो आइए आपको बताते हैं कि कैसे 2 हफ्तों में वजन कम किया जा सकता है| Weight loss: 2 हफ्तों में वजन कम करने के घरेलू उपाय सेब का सिरका ग्रीन टी शहद और नींबू काली मिर्च एलोवेरा जूस सेब का सिरका: सेब के सिरके में एसिटिक एसिड होता है जो शरीर में सूजन और मोटापे को कम करने में मदद करता है। इससे वजन कम करने में मदद मिलती है। इसका सेवन करने के लिए 1 गिलास पानी में 1 चम्मच सेब का सिरका मिलाकर पिएं। आप इसमें शहद भी मिला सकते हैं। ग्रीन टी: ...

सेक्स पावर कैसे बढ़ाएं (HOW TO INCREASE SEX POWER IN HINDI)

सेक्स पावर कैसे बढ़ाएं  (HOW TO INCREASE SEX POWER IN HINDI) : अगर आप भी दिन भर इंटरनेट पर   सेक्स पावर बढ़ाने के घरेलू उपचार   या   मर्दाना ताकत बढ़ाने वाली दवाएं   खोजते रहते हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि कभी भी आंख मूंदकर इन पर भरोसा ना करें . आज कल बाज़ार में सेक्स पॉवर बढ़ाने के लिए तमाम तरह की टैबलेट मौजूद हैं लेकिन आपको यह पता होना चाहिए कि इन दवाइयों के साइड इफ़ेक्ट के कारण कई समस्याएं भी हो सकती हैं। इन दवाइयों की बजाय   यौन शक्ति बढ़ाने के आयुर्वेदिक उपचार   अपनाएं। आयुर्वेद के अनुसार सेक्स क्षमता बढ़ाने के लिए शरीर में उर्चा का संचय होना बहुत ज़रुरी है। शरीर जितना उर्जावान रहेगा आप उतने ही बेहतर क्षमता के साथ सेक्स कर पायेंगें। इसलिए ऐसी जड़ी बूटियों का सेवन करें जो   यौनशक्ति वर्धक   हों और शारीरिक क्षमता बढ़ाती हों। इन औषधियों का सेवन सीमित मात्रा में करने से कोई दुष्प्रभाव भी नहीं होता है।...