Skip to main content

इरेक्‍टाइल डिसफंक्‍शन के जानें कारण, ये हैं बचाव के उपाय

इरेक्‍टाइल डिसफंक्‍शन के जानें कारण, ये हैं बचाव के उपाय

आज के समय की लाइफस्टाइल हमें स्मार्ट तो बनाती है लेकिन ये हमारे अंदर कई तरह की बीमारियां भी पैदा करती है। इन्हीं बीमारियों में से इरेक्‍टाइल डिसफंक्‍शन (स्तंभन दोष) की एक बीमारी है। इरेक्‍टाइल डिसफंक्‍शन में लिंग में पर्याप्त उत्तेजना न होने के कारण कड़ापन नहीं आ पाता है, जिससे कि शारीरिक संबंध नहीं बन पाता है। इसके अलावा इस बीमारी में सबसे बड़ी समस्या यह भी है कि लोग शर्म के चलते इसके बारे में किसी से बात नही करते हैं। लोगों को पता होना चाहिए कि यह गंभीर बीमारी है, इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। आपको बताएंगे कि इन कारणों से इरेक्‍टाइल डिसफंक्‍शन की बीमारी होती है।

कारणः
1. धूम्रपान- धूम्रपान के कारण इरेक्‍टाइल डिसफंक्‍शन की समस्या पैदा होती है। धूम्रपान पर ब्लड सर्कुलेशन को प्रभावित करता है। इसके चलते जननांगों के पास की रक्त कणिकाएं प्रभावित होती हैं। धूम्रपान से स्‍पर्म प्रोडक्‍शन की क्षमता कम होती है।
2. दवाओं का साइड-इफेक्‍ट- अधिक मात्रा में दवाओं का सेवन इरेक्‍टाइल डिसफंक्‍शन का कारण हो सकता है। यदि आप थॉयराइड और डिप्रेशन की बीमारी में दवाओं को खाते हैं तो यह समस्‍या हो जाती है।
3. तनाव- तनाव के चलते हम कई बीमारियों से ग्रसित हो जाते हैं और अपने लक्ष्य पर भी ध्‍यान केंद्रित नहीं कर पाते हैं। इसके अलावा तनावग्रस्‍त व्‍यक्ति शांत चित्त भी नहीं रह पाता। तनाव के कारण भी इरेक्‍टाइल डिसफंक्‍शन होता है।

ORDER ALL YOUR SEX RELATED MEDICINES ONLINE AND GET 20% OFF: CLICK HERE 

4. चिंता या घबराहट-सेक्स के दौरान चिंता या घबराहट के कारण इरेक्‍टाइल डिसफंक्‍शन है। इसके अलावा किसी भी प्रकार का मन में भय भी इसका कारण होता है।
5. सर्जरी- कभी-कभी सर्जरी के कारण पेनिस के आसपास की खून सप्‍लाई करने वाली नसें प्रभावित होती हैं। जिसके चलते इरेक्‍टाइल डिसफंक्‍शन होता है।
6. अन्य बीमारियां- डायबीटीज, हाई कोलेस्ट्रॉल, हार्ट प्रॉब्लम के होने से भी इरेक्‍टाइल डिसफंक्‍शन की समस्या होती है। इसके अलावा आपका कम सोना इसको जन्म देता है।

उपायः

1- इरेक्टाइल डिसफंक्शन की समस्या होने पर फल, सब्जियों, अनाज और मछली जैसे पौष्टिक आहारों को खाने से इसके जोखिम को कम किया जा सकता है।
2- पतले पुरुषों की अपेक्षा मोटे पुरुषों में इरेक्टाइल डिसफंक्शन का जोखिम अधिक होता है। अधिक फैट भी पुरुषों के हार्मोंस को प्रभावित करता है। इसलिए मोटापा कम करना चाहिए।
3- मांसपेशियों का व्यायाम करने से पेनिस में कड़ापन आता है और ब्लड सर्कुलेशन उसी ओर बना रहता है। इसलिए एक्सरसाइज से इरेक्टाइल डिसफंक्शन की दिक्कत नहीं होती है।
4- इरेक्टाइल डिसफंक्शन के लिए धूम्रपान करना, शराब पीना भी जिम्मेदार है। इसलिए इन सबको सीमित करना बहुत फायदेमंद है। इसके अलावा हेल्थ पर ध्यान देना चाहिए।


दूध के साथ ये हर्बल पाउडर लीजिये और हार्मोन को बढाकर योन सम्बन्ध का आनंद लीजिये → Gokshura Powder

Comments

  1. Absolutely love your health tips for men. It would be great if you have a blog on the best ways of pleasuring a woman.

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

Home Remedies for weight loss

2 हफ्ते में वजन कम करने के लिए एक्सरसाइज के साथ कुछ घरेलू उपायों की मदद ली जा सकती है। यह घरेलू उपाय वजन कम करने में मददगार होते हैं। वजन कम करना आसान नहीं है। इसके लिए कई तरीके अपनाना जरुरी होता है। वजन कम करने के लिए एक्सरसाइज, डायटिंग और योगा जैसी कई चीजों को करना जरुरी होता है। यह सब चीजें वजन कम करने में मददागर होती हैं। इन सभी के साथ कुछ घरेलू उपायों की मदद से भी वजन कम किया जा सकता है। इन घरेलू उपायों की मदद से जल्दी फैट बर्न करने में मदद मिलती है और आसानी से वजन कम होता है। कुछ घरेलू उपायों की मदद से दो हफ्तों में वजन कम किया जा सकता है। तो आइए आपको बताते हैं कि कैसे 2 हफ्तों में वजन कम किया जा सकता है| Weight loss: 2 हफ्तों में वजन कम करने के घरेलू उपाय सेब का सिरका ग्रीन टी शहद और नींबू काली मिर्च एलोवेरा जूस सेब का सिरका: सेब के सिरके में एसिटिक एसिड होता है जो शरीर में सूजन और मोटापे को कम करने में मदद करता है। इससे वजन कम करने में मदद मिलती है। इसका सेवन करने के लिए 1 गिलास पानी में 1 चम्मच सेब का सिरका मिलाकर पिएं। आप इसमें शहद भी मिला सकते हैं। ग्रीन टी:

How to stop masturbation in hindi

How to Stop Masturbation in hindi | Hasthamaithun Kaise Roke आज लगभग अधिकतर Teenager एक Common Problem से परेशान है जिसका नाम है हस्तमैथुन यानी Masturbation. आज इस आर्टिकल में यही बातें और टिप्स मैं आपको बताने वाली  हूँ तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े और इस लत से निकलने का आसान रास्ता खुद ही ढूंढ ले. Stop Masturbation Now कुछ समय पहले मुझे समीर, यू. पी. से एक ईमेल आया था जिसमे उन्होंने लिखा था कि मैं हस्तमैथुन की लत से परेशान हूँ और उसे छोड़ना चाहता हूँ तो आप कृपया मेरी मदद करे आज समीर की तरह ही बहुत सारे लोग भी यह जानना चाहते है कि हस्तमैथुन की लत को कैसे रोके. अगर आप भी उन लोगो में शामिल है जिन्हें हस्तमैथुन कि लत लग गयी है या हस्तमैथुन के बारे में जानना चाहते है तो यह आर्टिकल (article) आपके लिए ही है. हस्तमैथुन क्या है (What is Masturbation) : हस्तमैथुन एक ऐसी क्रिया है जिसमे व्यक्ति बिना किसी पार्टनर (पुरुष या महिला) के खुद के द्वारा ही अपनी यौन इच्छाओ को संतुष्ट करता है और अपने संवेदनशील अंग के साथ खेलकर वह स्खलन के माध्यम से आत्मसंतुष्टि पाता है| हस्तमैथुन करने के

Habits that reduces your sex desires

आदतें जो आपकी सेक्स इच्छा को कर देती हैं कम एक अच्छी और स्वस्थ सेक्स लाइफ आपको फिट, खुशनुमा और अपने साथी के साथ जुड़े रहने के लिए बहुत फायदेमंद होता है। सेक्स मनुष्य के जीवन का एक बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। लेकिन आजकल के भाग-दौड़ की ज़िंदगी में लोग अच्छे तरह से अपने स्वास्थ्य की देखभाल नहीं कर पाते, जिसके कारण उनकी सेक्स की इच्छा कम होती जाती है। इसकी शिकायत मर्दों और औरतों दोनों में ही होती हैं। ज़्यादातर लोग इस परेशानी के बारे में बात करने में हिचकिचाते हैं, जो इस समस्या के बढ़ने का एक और कारण है। अगर आपके साथ ऐसा हो रहा है तो डॉक्टर की सलाह लें। इसके साथ ही कुछ टिप्स अपनाकर आप इस समस्या से निजात पा सकते हैं। 1.एल्कोहल: एल्कोहल के सेवन से इरेक्शन की समस्याएं बढ़ सकती हैं। एल्कोहल पीने के कारण आपको डिहाईड्रेशन हो सकता है, जिससे आपके शरीर में खून की कमी हो सकती है और एंजियोटेनसिन में वृद्धि आ सकती है। यह एक हार्मोन है जो आप में इरेक्टाइल डिस्फंक्शन की समस्या को बढ़ाता है, इसलिए अच्छी सेक्स लाइफ के लिए बहुत ज़्यादा एल्कोहल पीने से बचें। 2.कैफीन: कैफीन युक्त ड्रिंक्स जैसे-