Skip to main content

Ginger for dark spots: काले धब्बे को कम करने के लिए कैसे करें अदरक का इस्तेमाल

बहुत से लोग अक्सर चेहरे के काले धब्बों के कारण परेशान होते हैं जिनसे छुटकारा पाने के लिए वो कई सौंदर्य उत्पादों का इस्तेमाल भी हैं। त्वचा के काले धब्बों से छुटकारा पाने के लिए आपको अदरक का उपयोग करना चाहिए।

कई लोगों के लिए अक्सर काले धब्बे चिंता का कारण होते हैं। ये आपकी त्वचा की रंगत को असमान कर देते हैं और चेहरे पर डार्क पैच का कारण बनते हैं। आम तौर पर त्वचा की सही देखभाल ना क मुंहासों के कारण चेहरे पर काले धब्बे हो जाते हैं जिनसे छुटकारा पाने के लिए हम विभिन्न सौंदर्य उत्पादों का उपयोग करते हैं। हालांकि, हम भूल जाते हैं कि काले धब्बों से छुटकारा पाने के लिए अदरक का उपयोग कर सकते हैं। अदरक त्वचा की रंगत को हल्का करने में मदद करता है। इसमें एंटीबैक्टीरियल और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। आइए जानते हैं काले धब्बे को कम करने के लिए कैसे करें अदरक का इस्तेमाल।

Ginger for dark spots: अदरक कैसे काले धब्बों से छुटकारा पाने में मदद करता है

एलोवेरा और अदरक
ऑलिव ऑयल और अदरक
ग्रीन टी और अदरक
शहद और अदरक
नींबू का रस और अदरक

एलोवेरा और अदरक

एक चम्मच अदरक का रस लें और इसमें एलोवेरा जेल मिलाएं। इसमें शहद की कुछ बूंदें मिला लें। इस पेस्ट को काले धब्बों पर लगाएं। इसे आधे घंटे के लिए छोड़ दें और फिर इसे गर्म पानी से धो लें।

एलोवेरा जेल खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करे : Aloe Vera Gel 99% Pure

ऑलिव ऑयल और अदरक

अदरक का रस और थोड़ा जैतून का तेल लेकर इन्हें मिला लें। प्रभावित हिस्से पर इस मिश्रण को लगाएं और इसे लगभग 15 मिनट तक रहने दें। अब गर्म पानी से चेहरा धो लें।

ग्रीन टी और अदरक

ग्रीन टी बनाते वक्त इसमें थोड़ा अदरक मिला लें। अब इसे छान लें और इस चाय को प्रभावित हिस्से पर लगाएं। आधे घंटे के बाद गर्म पानी से त्वचा को साफ कर लें।

अदरक पाउडर खरदीने के लिए यहाँ पर क्लिक करे : Herbal Ginger Powder

शहद और अदरक

थोड़ा अदरक पाउडर लेकर इसमें शहद मिलाएं। इस पेस्ट को काले धब्बों पर लगाएं। इसे कम से कम 20 मिनट तक छोड़ दें। इसके बाद गर्म पानी से त्वचा को धो लें।

अब घर बैठे निकाले चेहरे पर के डार्क स्पॉट, मोल और टैटू इस छोटेसे और सस्ती मशीन से: Electric Freckle Skin Mole Dark Spot Remover Wart Tag Speckle Tattoo Removal Pen

नींबू का रस और अदरक

अदरक को पीसकर इसमें थोड़ा नींबू का रस मिलाएं और प्रभावित हिस्से पर लगाएं। इसके बाद, ठंडे पानी से त्वचा को धो लें। यह त्वचा की रंगत को हल्का करने में मदद करता है।

Comments

Popular posts from this blog

Home Remedies for weight loss

2 हफ्ते में वजन कम करने के लिए एक्सरसाइज के साथ कुछ घरेलू उपायों की मदद ली जा सकती है। यह घरेलू उपाय वजन कम करने में मददगार होते हैं। वजन कम करना आसान नहीं है। इसके लिए कई तरीके अपनाना जरुरी होता है। वजन कम करने के लिए एक्सरसाइज, डायटिंग और योगा जैसी कई चीजों को करना जरुरी होता है। यह सब चीजें वजन कम करने में मददागर होती हैं। इन सभी के साथ कुछ घरेलू उपायों की मदद से भी वजन कम किया जा सकता है। इन घरेलू उपायों की मदद से जल्दी फैट बर्न करने में मदद मिलती है और आसानी से वजन कम होता है। कुछ घरेलू उपायों की मदद से दो हफ्तों में वजन कम किया जा सकता है। तो आइए आपको बताते हैं कि कैसे 2 हफ्तों में वजन कम किया जा सकता है| Weight loss: 2 हफ्तों में वजन कम करने के घरेलू उपाय सेब का सिरका ग्रीन टी शहद और नींबू काली मिर्च एलोवेरा जूस सेब का सिरका: सेब के सिरके में एसिटिक एसिड होता है जो शरीर में सूजन और मोटापे को कम करने में मदद करता है। इससे वजन कम करने में मदद मिलती है। इसका सेवन करने के लिए 1 गिलास पानी में 1 चम्मच सेब का सिरका मिलाकर पिएं। आप इसमें शहद भी मिला सकते हैं। ग्रीन टी:

How to stop masturbation in hindi

How to Stop Masturbation in hindi | Hasthamaithun Kaise Roke आज लगभग अधिकतर Teenager एक Common Problem से परेशान है जिसका नाम है हस्तमैथुन यानी Masturbation. आज इस आर्टिकल में यही बातें और टिप्स मैं आपको बताने वाली  हूँ तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े और इस लत से निकलने का आसान रास्ता खुद ही ढूंढ ले. Stop Masturbation Now कुछ समय पहले मुझे समीर, यू. पी. से एक ईमेल आया था जिसमे उन्होंने लिखा था कि मैं हस्तमैथुन की लत से परेशान हूँ और उसे छोड़ना चाहता हूँ तो आप कृपया मेरी मदद करे आज समीर की तरह ही बहुत सारे लोग भी यह जानना चाहते है कि हस्तमैथुन की लत को कैसे रोके. अगर आप भी उन लोगो में शामिल है जिन्हें हस्तमैथुन कि लत लग गयी है या हस्तमैथुन के बारे में जानना चाहते है तो यह आर्टिकल (article) आपके लिए ही है. हस्तमैथुन क्या है (What is Masturbation) : हस्तमैथुन एक ऐसी क्रिया है जिसमे व्यक्ति बिना किसी पार्टनर (पुरुष या महिला) के खुद के द्वारा ही अपनी यौन इच्छाओ को संतुष्ट करता है और अपने संवेदनशील अंग के साथ खेलकर वह स्खलन के माध्यम से आत्मसंतुष्टि पाता है| हस्तमैथुन करने के

Habits that reduces your sex desires

आदतें जो आपकी सेक्स इच्छा को कर देती हैं कम एक अच्छी और स्वस्थ सेक्स लाइफ आपको फिट, खुशनुमा और अपने साथी के साथ जुड़े रहने के लिए बहुत फायदेमंद होता है। सेक्स मनुष्य के जीवन का एक बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। लेकिन आजकल के भाग-दौड़ की ज़िंदगी में लोग अच्छे तरह से अपने स्वास्थ्य की देखभाल नहीं कर पाते, जिसके कारण उनकी सेक्स की इच्छा कम होती जाती है। इसकी शिकायत मर्दों और औरतों दोनों में ही होती हैं। ज़्यादातर लोग इस परेशानी के बारे में बात करने में हिचकिचाते हैं, जो इस समस्या के बढ़ने का एक और कारण है। अगर आपके साथ ऐसा हो रहा है तो डॉक्टर की सलाह लें। इसके साथ ही कुछ टिप्स अपनाकर आप इस समस्या से निजात पा सकते हैं। 1.एल्कोहल: एल्कोहल के सेवन से इरेक्शन की समस्याएं बढ़ सकती हैं। एल्कोहल पीने के कारण आपको डिहाईड्रेशन हो सकता है, जिससे आपके शरीर में खून की कमी हो सकती है और एंजियोटेनसिन में वृद्धि आ सकती है। यह एक हार्मोन है जो आप में इरेक्टाइल डिस्फंक्शन की समस्या को बढ़ाता है, इसलिए अच्छी सेक्स लाइफ के लिए बहुत ज़्यादा एल्कोहल पीने से बचें। 2.कैफीन: कैफीन युक्त ड्रिंक्स जैसे-